बरेली: नॉबल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब बरेली में दिनाँक 07 जनवरी मंगलवार को दोपहर 02 बजे जिला एंव महानगर कांग्रेस क़े तत्वावधान में पदाधिकारियों,AIcc.pcc.सदस्यों सहित समस्त कॉंग्रेसजनों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस के महामंत्री एंव बरेली जोन क़े प्रभारी पूर्व विधायक युसुफ अली तुर्क जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज भाजपा की सरकारों की जनविरोधी नीतियों क़े कारण बन्द होते उधोग खत्म होते रोज़गार एंव हर चीज़ महंगी डीजल पेट्रोल क़े बढ़ते दाम तथा देश की आर्थिक हालत बाद से बदतर हो रही हैं परन्तु भाजपा धर्म मजहब क़े नाम पर देश को तोड़ने एंव कमजोर करने पर तुली हैं इसलिये हम सबको एकजुट होकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुये कॉंग्रेस को मजबूत करना हैं। मीटिंग में प्रदेश सचिव ब्रह्मसरूप सागर ने कहा कि आज पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा हैं इतिहास में पहली बार सरकार द्वारा देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर आमजन को डराया धमकाया जा रहा हैं जिससे आमजन अपने बच्चों व अपनी सुरक्षा को भयभीत हैं मीटिंग में महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ, जिलाध्यक्ष
अशफाक सक्लैनी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, जिला महिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर,प्रोफेसर अलाउद्दीनखान, अनुज गंगवार,राजेन्द्र सागर, अनीस सक्लैनी, अवनीश बख्शी, जिया उर रहमान, अब्दुल रहमान,मोहम्मद हसन नत्थूलाल मिश्रा,मुकेश बाल्मीकि,मुश्ताक गद्दी, सुचित्रा सिंह, कुमकुम शर्मा, जुनैद हसन वसीम खान, उमेश आर्य,अकील अहमद, अंजुम बिसारिया, राकेश सक्सेना,आदि सम्मानित लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: मोमीन खान बरेली
0 टिप्पणियाँ