तेनुआ और नयनसर टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग लगी गाड़ियों के लिए एक ही लेन होने से समय-समय पर जाम की स्थिति बन जा रही है। हालांकि गुरुवार को किसी भी वाहन से दोगुना टोल नहीं लिया गया। वहीं कार्ड रीड नहीं होने की स्थिति में किसी को टोल से छूट भी नहीं मिली। जिले के दोनों टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने के लिए लोग परेशान रहे।
जैतपुर संवाद के अनुसार, तेनुआ टोल प्लाजा पर 10 लेन हैं। गुरुवार को सिर्फ दो लेन ही मैनुअल थीं। एक आने वाली गाड़ियों के लिए दूसरी जाने वाली के लिए। इन्हीं दो लेन से बिना फास्टैग लगी गाड़ियां ही गुजारी जा रही है। टोल प्लाजा के लोग स्थानीय वाहनों को लेकर परेशान हैं। वाहन मालिक फास्टैग कार्ड नहीं लगवा रहे हैं जिससे भविष्य में दिक्कत आने वाली है। बिना फास्टैग के लोकल गाड़ियां भी टोल प्लाजा से नहीं गुजर सकेंगी। तेनुआ टोल मैनेजर नवीन शर्मा ने बताया कि अभी तक केवल 67 प्रतिशत लोगों ने ही फास्टैग कार्ड बनवाया है। गुरुवार को तेनुआ टोल प्लाजा पर पेटीएम, एयरटेल और एनएचआई द्वारा फास्टैग कार्ड बनाए जा रहे थे, जहां कुल 115 लोगों ने फास्टैग कार्ड बनवाए।
वहीं पीपीगंज संवाद के अनुसार, नयनसर टोल प्लाजा पर छह में से चार लेन से ही वाहनों का संचालन हो रहा है। इनमें दो लेन मैनुअल और दो लेन फास्टैग लगी गाड़ियों के लिए है। गुरुवार को फास्टैग मशीन कार्ड रीड नहीं कर रही थी। कई फास्टैग को मशीन ब्लैकलिस्टेड बता रही थी, तो वहीं कई गाड़ियों के कार्ड ही रीड नहीं हो रहे थे। ऐसे वाहन स्वामियों को नकद भुगतान करना पड़ा। सोनौली के गोल्डी सरदार ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते बिना रुके यात्रा की सहूलियत नहीं मिल रही है। फास्टैग लगवाने का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बोले परियोजना निदेशक
गुरुवार को फास्टैग को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई। महीने भर फिर पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी। लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द फास्टैग कार्ड बनवा लें।
0 टिप्पणियाँ