जनपद गाजियाबाद :SSP GZB Kalanidhi Naithani I.P.S ने अनुपालन की हकीकत जानने हेतु थाना सिहानी गेट का औचक/ आकस्मिक निरीक्षण किया ! इस दौरान थाने पर आये समस्त आगन्तुकों से वार्ता की ,बैठे एक आगंतुक से वार्ता की गई तो उन्होंने खुद को साइबर अपराध का पीड़ित व थाने पर 4 घंटे से बैठा हुआ होना बताया और FIR दर्ज न किया जाना बताया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय पर तैनात हेड मुहर्रर HCP भूपेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया ।साथ ही spcity को समस्त थानों के उचित पर्यवेक्षण कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया ।पता करने पर थाने पर एनसीआर की मॉनिटरिंग भी शिथिल पायी गयी व 2020 का एनसीआर का अभिलेखीकरण भी न होना पाया गया जिसके लिए थानाध्यक्ष को कठोर हिदायत दी गई है ।
0 टिप्पणियाँ