गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक, तेतरिया टोले में पत्नी और बेटी पर तेजाब फेंकने के आरोपित श्रीराम निषाद ने बताया कि वह बीवी को मारना नहीं उसे बदसूरत बनाना चाहता था। पत्नी को अपनी खूबसूरती पर घमंड था। वह सुंदरता का नजायज फायदा उठा रही थी। गुलरिहा पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।आरोपित पति श्रीराम निषाद को गिरफ्तार कर एसपी उत्तरी अरविंद कुमार पाण्डेय ने तेजाब कांड का पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में परिवारीक विवाद में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि पत्नी अक्सर घर से घुमने निकल जाती थी। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतर आती थी। उसने घटना को अकेले ही अंजाम दिया था। बैट्री में डालने वाला तेजाब उसने अपने एक परिचित की दुकान से ट्रैक्टर में डालने के लिए खरीदा था। पुलिस आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच बुधवार की दोपहर तकरीबन एक बजे पुलिस को गुलरिहा बाजार स्टेट बैंक के सामने उसके मौजूद होने की सूचना मिली। दरोगा अरविंद कुमार यादव एवं हेड कांस्टेबल हरीन्द्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या थी घटना
0 टिप्पणियाँ