सावधान : WhatsApp यूज़र्स ध्यान दें, इस फर्जी मैसेज पर क्लिक किया तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप...

सावधान : WhatsApp यूज़र्स ध्यान दें, इस फर्जी मैसेज पर क्लिक किया तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप...


वॉट्सऐप (WhatsApp fake message new year virus) पर ऑफर का फेक मैसेज भेजकर जालसाज यूज़र्स को चूना लगा रहे हैं. नए साल का बहाना लेकर हैकर्स यूज़र्स के फोन पर ‘New Year’s Virus’ से अटैक कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. इसमें हैकर्स ऑफर के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. आइए जानते है कैसे हो रहा है वॉट्सऐप के ज़रिए फ्रॉड…
लिंक पर क्लिक करने पर असली दिखने वाली फेक वेबसाइट खुल जाती है. लिंक खोलने पर फोन हैक होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. इसमें कई तरह के विज्ञापन दिखाई देते हैं, जिन्हें सब्सक्राइब करने के लिए कहा जाता है, और ऐसा करने के लिए यूज़र्स से उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जाती है. दी गए रिपोर्ट में बताया गया है कि इन फर्जी मैसेज में ज़्यादातर ग्रीटिंग्स से जुड़े मैसेज रहते हैं, जिन पर बिना क्लिक किए उन्हें नहीं देखा जा सकता है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हैकिंग के लिए फर्जी मैसेज का सहारा लिया गया हो. दरअसल ऐसा ही पिछले महीने और साल 2018 में भी वायरल हो चुका है, जिसमें वॉट्सऐप पर फ्री एडिडास शूज़ देने का दावा किया जा रहा था. इसके अलावा फेस्टिव सेल के दौरान भी हैकर्स ने फेक ऑफर्स का सहारा लेकर वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा था. मैसेज में अमेज़न और फ्लिपकार्ट की सेल ऑफर्स का फेक मैसेज भेजा जा रहा था और उसके साथ एक फर्जी लिंक भी दिया जा रहा था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ