पुलिस ने चोरी के वाहन सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के वाहन सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक निचलौल बिहागड़ सिह यादव मय हमराहियान कर्म0गण के देखभाल क्षेत्र,


चेकिग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति, शान्ति व्यवस्था डियूटी आदि मे चमनगंज पुल तिराहे पर मौजूद थे। कि दो मोटर सवार सात पांच पुल के तरफ से तेजी से आते हुये दिखाई दिये नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर मो0सा0 सवार द्वारा एकाएक मो0सा0 मोड़कर

भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से 01 मोटर सवार को घेरकर पकड़ लिया गया तथा दूसरा मोटर सा0 सवार मो0सा0 छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया।

पकडे गये व्यक्ति से भागने का कारण व नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अजहर हुसैन पुत्र मुबारक नि0 हर्रेडीह थाना निचलौल बताया तथा बरामद मो0सा0 एच एफ डिलक्स नम्बर यूपी 53

सीएन 3095, का कागजात मांगने पर बताया कि बरामद मो0सा0 को हम लोगों ने दिनांक 15/4/2019 को शाहपुर गोरखपुर से चुराये थे, तथा भागे हुये व्यक्ति से बरामद मो0सा0 नम्बर

यूपी 56 डब्लू, 6413 एचएफ डिलक्स हीरो होण्डा के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि भागा हुआ व्यक्ति सदरे आलम पुत्र निजामुद्वीन नि0 कोहड़वल थाना निचलौल द्वारा उक्त मो0सा0 की

चोरी की गयी है जिसे छुपाकर रखे थे आज मौका पाकर उसे बेचने नेपाल जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि इसके पहले भी हम दोनों द्वारा 9.11.2019 को

गुप्ता मोबाइल केयर निचलौल के दुकान के सामने से 01 हीरो होण्डा मो0सा0 व तहसील परिसर निचलौल से दिनांक 16.11.2019 को 01 पैशन प्रो मो0सा0 की चोरी किये थे जिसे नेपाल ले जाकर बेच चूके है।

जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पूर्व मे मु0अ0स0 506/2019, व 575/2019, धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 379,411,413 भा0द0वि0 का दण्डनीय अपराध है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-03/20, धारा 379, 411,413 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 06ः20 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। तथा

विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा- 379,411,413 भा0द0वि0 मा0 न्यायालय किया गया।अजहर हुसैन पुत्र मुबारक नि0 हर्रेडीह थाना निचलौल जनपद महराजगं के पास से बरामदगी. एचएफ डिलक्स हीरो होण्डा नम्बर यूपी 53 सीएन 3095, एचएफ डिलक्स हीरो होण्डा नम्बर यूपी 57 डब्लू 6413

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक निचलौल बिहागड़ सिह यादव जनपद महराजगंज, उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज, का0 शिवानन्द सिसौदिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज, का0 संजय कुमार यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी के मामले में सराहनीय कदम रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ