इटावा: जनपद इटावा में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी टीम एवं थाना ऊसराहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 610 पेटी अवैध देशी शराब (अनुमानित कीमत 22 लाख रू0) तथा 02 वाहन (कुल अनुमानित कीमत 42 लाख रू0) सहित 02 शातिर शराब तस्कारों को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22/23.01.2020 की रात्रि को एसओजी टीम एवं थाना ऊसराहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत पालन अड्डा के पास वैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को ऊसराहार की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर कार चालक कार को पीछे मोडकर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा करके घेरकर पकड लिया गया एवं कार की तलाशी लेने पर कार से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई शराब के संबंध में कार सवारों से लाइसेंस मांगने पर कार सवार लाइसेंस दिखाने में असर्मथ रहे इतने में ही पुलिस टीम को पीछे से एक ओर डीसीएम आती हुआ दिखाई दी जिसे भी पुलिस द्वारा रोककर चैक किया गया तो डीसीएम से 600 पेटी अवैध देशी शराब व 220 बोरा मुर्गी दाना बरामद हुआ पुलिस टीम द्वारा डीसीएम चालक से डीसीएम में भरी शराब का लाइसेंस मांगने पर चालक लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा तभी पकडे गये कार सवारों द्वारा बताया गया कि यह शराब भी उन्ही की है जिसे वह हरियाणा से खरीदकर लाये है और उ0प्र0 में विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए लेकर जा रहे हैं । अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि शराब तस्कारी के दौरान हम लोग पुलिस से बचने के लिए ट्रक के बाहर वाले हिस्से में मुर्गी का दाने के बोरे को लादकर ले जाते है जिससे पुलिस को चैकिंग के दौरान गुमराह किया जा सके और हम लोग आसानी से शराब का परिवहन कर सकें ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 27/2020 धारा 60,63 आबकारी अधि0 व 420,467 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. प्रहलाद सिंह यादव उर्फ दशरथ उर्फ पप्पू पुत्र जादो सिंह निवासी ग्राम नगला हिम्मत थाना चौबिया इटावा ।
2. अजय सरोज पुत्र ऋपिराम निवासी ग्राम निरंजन जनपद जींद हरियाणा ।
बरामदगी
1. 610 पेटी ( 28800 क्वार्टर ) अवैध देशी शराब
2. 220 बोरे मुर्गी का दाना
3. 01 कार क्विड नम्बर यूपी 75 एडी 3594
4. 01 डीसीएम नम्बर यूपी 84 टी 4207
आपराधिक इतिहास
1. प्रहलाद सिंह यादव उर्फ दशरथ उर्फ पप्पू पुत्र जादो सिंह निवासी ग्राम नगला हिम्मत थाना चौबिया इटावा
1. मु0अ0सं0 278/06 धारा 396,364,201,412 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
2. मु0अ0सं0 283/06 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना सिविल लाइन
3. मु0अ0सं0 287/06 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन
4. मु0अ0सं0 08/07 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन
5. मु0अ0सं0 276/08 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन
6. मु0अ0सं0 293/08 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाइन
7. मु0अ0सं0 773/10 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रूखाबाद
8. मु0अ0सं0 774/10 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रूखाबाद
9. मु0अ0सं0 162/11 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रूखाबाद
10. मु0अ0सं0 106/15 धारा 41,102,411 भादवि थाना चौबिया इटावा
पुलिस टीम
1- सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी टीम मय टीम ।
2- जितेन्द्र प्रताप सिह थानाध्यक्ष थाना ऊसराहार मय टीम ।
0 टिप्पणियाँ