पुलिस अधीक्षक ने आॅपरेशनल मिररिंग सेन्टर (OMC) - डायल 112 का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने आॅपरेशनल मिररिंग सेन्टर (OMC) - डायल 112 का किया औचक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद गाजियाबाद द्वारा आॅपरेशनल मिररिंग सेन्टर (OMC) - डायल 112 का औचक निरीक्षण किया ।  एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जनपद गाजियाबाद में विभिन्न चौराहों पर लगे कई साल से खराब कुल 133 कैमरों को पुनः चालू करने के निर्देश दिए गए व मॉडर्न कंट्रोल रूम में डायल - 112 से प्राप्त सूचनाओं को शीघ्रता से अग्रसारित करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई।   कंट्रोल रूम में नियतन से अधिक पाई गई  82 कर्मचारियों को पुलिस लाइन स्थानांतरित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । कंट्रोल रूम प्रभारी को कार्यालय में साफ सफाई व अभिलेखों के रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ