कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया तथा परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणो को उच्च कोटि का वर्दी धारण करने व शस्त्र अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने पुलिस लाइन्स कार्यालय एवं परिवहन शाखा,डायल 112 वाहन तथा पुलिस लाइन्स परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा परिवहन शाखा व डायल 112 वाहन प्रभारी को समस्त वाहनो में फाग लाइट लगवाने व वाहनो को सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ