नागरिकता संशोधन कानून : के समर्थन में बरेली कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को कर दिया गया रद्द

नागरिकता संशोधन कानून : के समर्थन में बरेली कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को कर दिया गया रद्द


पुलिस प्रशासन के दबाव में नागरिकता समर्थन मंच बैकफुट पर आ गया है। नागरिकता संशोधन कानून  के समर्थन में बरेली कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। मंच ने कार्यक्रम की तिथि परिवर्तित करने की घोषणा की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अब यह कार्यक्रम नहीं होगा। आरएसएस के निर्देश पर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को लेकर नागरिकता अधिनियम समर्थक मंच बनाया गया था। पांच जनवरी को मंच के बैनर तले नागरिकता कानून के समर्थन में बरेली कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम होना था। इसमें हजारों की भीड़ बुलाई जा रही थी।


भाजपा के सांसद और विधायकों को सक्रिय किया गया था। नागरिकता कानून के विरोध में भीड़ का सामना कर रहे पुलिस प्रशासन के अफसर अब समर्थन में जुटने वाली भीड़ को लेकर घबरा रहे थे। अफसरों ने आरएसएस और भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क किया। तय हुआ कि समर्थन में बरेली कॉलेज में कोई कार्यक्रम नहीं होगा। इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मंगलवार सुबह हो गई थी। मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डा. भूपेंंद्र सिंह, हिंदू जागरण मंच के एसपीएस चौहान ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि पांच जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। सभी संगठन को इसको लेकर जन जागरण करेंगे। लोगों को नागरिकता कानून के फायदे गिनाकर उनके बीच भ्रांतियों को दूर किया जायेगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ