नाबालिग छात्रा के साथ मौसेरे भाई ने दुष्कर्म कर रिश्ते को कर दिया कलंकित

नाबालिग छात्रा के साथ मौसेरे भाई ने दुष्कर्म कर रिश्ते को कर दिया कलंकित

झंगहा क्षेत्र के एक गांव से अपहृत कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा के साथ मौसेरे भाई ने दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। थानाध्यक्ष झंगहा ने भी पीडि़ता की फरियाद तक नहीं सुनी। समस्या समाधान दिवस पर पीडि़ता ने डीएम व एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई तब जाकर जिलाधिकारी व कप्तान के आदेश पर झंगहा थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज हुआ।


इस बहाने लेकर हुआ फरार


जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के माता-पिता दो जनवरी को सुबह नौ बजे बांसगांव क्षेत्र के ग्राम भुसवल में स्थित बीमार रिश्तेदार को देखने के चले गए। घर में छात्रा अकेली रह गई। दोपहर बाद  गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लगुहनी निवासी मौसेरा भाई विशाल बाइक से पहुंचा और छात्रा से कहा कि तुम्हारी मौसी ने मिलने के लिए बुलाया है। मौसेरे भाई ने झांसा देकर छात्रा को बाइक पर बैठाया और फरार हो गया। बकौल छात्रा विशाल ने भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया तथा तीन जनवरी की रात में आठ बजे झंगहा थाना क्षेत्र के नई  बाजार चौराहे के छोड़कर फरार हो गया।


थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा


पीडि़त बेटी को साथ लेकर मां चार जनवरी को थाने पर पहुंची और गोला आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पीडि़ता संग मां ने आरोप लगाया कि तहरीर देने के बाद भी थानाध्यक्ष ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। पीडि़ता ने मां के साथ तीन दिन थाने का चक्कर लगाया पर थानेदार ने फरियाद नहीं सुनी।


समाधान दिवस में पहुंची पीडि़ता


इससे त्रस्त पीडि़ता मंगलवार को चौरीचौरा तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची और जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। दोनों अधिकारियों ने पीडि़ता को न्याय का भरोसा दिलाया। झंगहा थानेदार को फटकार लगाई और आरोपित विशाल के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया।


शीघ्र होगी गिरफ्तारी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश झंगहा थानाध्यक्ष को दिया है। शीघ्र ही आरोपित की गिरफ्तारी हो जाएगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ