मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव में पहुंचकर वहां के इंतजामों को देखा। अनुराधा पौडवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री कुछ देर पंडाल में बैठे। इस मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने महोत्सव की उर्जा से गोरखपुर को आधुनिक और विकसित, नया गोरखपुर बनाने का आह़वान किया।
उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता, सुरक्षा और विकास में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सबके प्रयास से ही यह शहर यहां तक आया है। महोत्सव, प्रशासन की कसौटी होती है। लोगों की सामूहिकता की वजह से स्वच्छता की रैंकिंग में गोरखपुर ग्रामीण नम्बर एक पर आता है। यूपी देश में और गोरखपुर प्रदेश में स्थान पा सके, इसके लिये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में आना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों, उद्यमियों के लिए भी कोई आयोजन होना चाहिए। महोत्सव में व्यापार मेले का भी आयोजन होना चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों, संस्कृति कर्मियों के लिए भी आयोजनों का माध्यम महोत्सव को बनना चाहिए।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ