बस्ती के दुबौलिया थाने के सिसवानी गांव में अपने मायके पहुंची महिला ने पति से मोबाइल पर बात करने के बाद गुरुवार सुबह सात बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में सपना (30) को लेकर परिजन सीएचसी कप्तागनंज पहुंचे तो चिकित्सक ने हालत खराब होने का हवाला देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब तक परिजन उसे लेकर निकलते तब तक अस्पताल में ही सपना ने दम तोड़ दिया। मायके वालों ने बताया कि सपना का विवाह पुरानी बस्ती थाने के गोबरहिया में प्रमोद शुक्ला के साथ हुआ। उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। पति से विवाद के बाद वह मायके चली आई थी। चाचा ने बताया कि गुरुवार सुबह सपना का पति से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर फिर से तकरार हुआ। उसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। सीएचसी कप्तानगंज के प्रभारी अधिकारी ने सपना के मौत की सूचना दुबौलिया पुलिस को दी है।
0 टिप्पणियाँ