कुुशीनगर में नहर में पलटी स्कूल बस,10 बच्चे घायल

कुुशीनगर में नहर में पलटी स्कूल बस,10 बच्चे घायल


कुशीनगर: भयंकर ठंड के बीच खुले छोटे बच्चों के एक स्कूल बस आज सुबह सुबह नहर की पटरी से फिसलकर नहर में गिर गयी. सूचना के मुताबिक मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला जा सका. सूचना के मुताबिक बस में 27 बच्चे थे, जिसमें से10 को गंभीर चोट आई हैं और उन्हें स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज पर इलाज किया जा रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ