कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार‘आपरेशन पायलट प्रोजेक्ट’ के तहत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करनें हेतु ‘स्मार्ट बीट व्यवस्था’  की गयी लागू

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार‘आपरेशन पायलट प्रोजेक्ट’ के तहत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करनें हेतु ‘स्मार्ट बीट व्यवस्था’  की गयी लागू

कुशीनगर: मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार  ‘आपरेशन पायलट प्रोजेक्ट’ के तहत  अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करनें हेतु ‘स्मार्ट बीट व्यवस्था’ लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद कुशीनगर से थाना विशुनपुरा का चयन किया गया है, थाना क्षेत्र विशुनपुरा को कुल 25 बीट क्षेत्रों में बांटा गया है और प्रत्येक बीट में एक- एक बीट अधिकारी(आरक्षी) नियुक्त किये गये हैं। कार्य को बेहतर रूप से सम्पन्न करने के लिए इन बीट अधिकारियों को सरकारी मोटरसाईकिल , वायरलेस सेट, पिस्टल, सीयूजी सिम आदि सामाग्री प्रदान किये गये हैं जिसके द्वारा बीटों में नियुक्त बीट अधिकारी आम जन समस्याओं को कुशल रूप से निराकरण करते हुए, अपराधों पर त्वरित गति से अंकुश लगा सकेंगें। कार्यक्रम की शुरूआत मा0 जिलाधिकारी कुशीनगर डा0 अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा थाना विशुनपुरा से बीट अधिकारियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया।  


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ