कु‌शीनगर: ठण्ड लगने से बीती रात एक व्यक्ति की मौत,घरवालों का रो - रोकर बूरा हाल

कु‌शीनगर: ठण्ड लगने से बीती रात एक व्यक्ति की मौत,घरवालों का रो - रोकर बूरा हाल


 कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर जंगल में बीती रात एक दलित व्यक्ति की ठण्ड लगने से मरने की मामला प्रकाश में आया है। घरवालों का कहना है गुरुवार की शाम से ही उल्टी ,दस्त हो रहा था। सुबह 4 बजे देखा तो बिस्तर से नीचे गिरे हुये थे। घरवालों ने आनन - फानन में पीएसी खड्डा ले गया। जहा चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।  घरवालों का रो - रोकर बूरा हाल है। मृतक की एक 8 वर्षीय बेटा के साथ तीन अविवाहित बेटीयां है। सुचना पर पहुचे भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने तहसीलदार खड्डा को सुचित कर सरकारी सुविधा दिलाने की मांग की। जिस पर तहसीलदार खड्डा ने कानुनगो भुजौली रमेशचन्द्र गुप्ता व लेखपाल बाकेलाल को मौके पर भेज कर मौका मुआयना कराये। 
     
उक्त ग्राम सभा के निवासी मृतक रामानन्द भारती के पत्नी रीमा देवी के अनुसार गुरुवार की शाम से ही तबीयत खराब था। उन्हे उल्टी ,दस्त आ रहा था।गांव के डाक्टरों से उल्टी , दस्त का दवा ली। दवा खिलाने कुछ देर बाद घर के सभी सदस्य सो गये। सुबह 4 बजे देखी की । बिस्तर से नीचे गिरे पडे़ है। उनको सरकारी अस्पताल खड्डा ले गये जहा चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। रीमा देवी ने बताया कि घर के छह सदस्य में से वह ही एक कमाने वाले थे। अब हम लोगों का क्या होगा ? बेटीयों की कैसी शादी होगी ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ