कुशीनगर: बीते दिनों जनपद में हुई जन सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का मामला पुलिस के सामने किरकिरी बनी हुई थी मामला को जनपद के पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गई जिस पर पुलिस ने मामले मामले को गंभीरता से लेते हुए लूट की घटना में सम्मिलित के साथ सरगना को गिरफ्तार किया गया तरया सुजान क्षेत्रान्तर्गत सहज जनसेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम मे 19.01.2020 को थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी चौराहा के पास से घटना में सम्मलित अभियुक्तगण, अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह साकिन सरया थाना तरैया जनपद छपरा बिहार, अमलेश बैठा पुत्र चन्दी बैठा साकिन गौरहां बाजार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर,उपेन्द्र यादव पुत्र महातम यादव साकिन जबही हरबल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर व उनके कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति की बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण किया गया है।इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरूद्ध विहार प्रदेश में लूट के दर्जनो मुकदमे दर्ज होना बताया है।, गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , स्वाट प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता जनपद कुशीनगर , उ0नि0 रामेश्वर यादव थाना तरया सुजानजनपद कुशीनगर ,उ0नि0 दीपक सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 विवेकानन्द यादव चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, हे0का0 मुबारक अली स्वाट टीम जनपद कुशीनगर , कं0आ0 सुशील सिंह सर्विलांस सेल कुशीनगर , का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल कुशीनगर , का0 अशोक सिंह स्वाट टीम कुशीनगर, का0 रणजीत यादव स्वाट टीम , का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर, का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर, का0 शिवानन्द स्वाट टीम कुशीनगर, का0 सोहित कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , का0 रियाज अहमद थाना तरया सुजान जनपद
कुशीनगर , का0 विनोद यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , का0सूर्य प्रताप सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,का0 विकास यादव चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान , का0 राकेश यादव गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा रु0 5000 नगद से पुरस्कृत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ