कु‌शीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव

कु‌शीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव


जनपद कुशीनगर खड्डा तहसील अन्तर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर के निवासी नवमी पुत्र बंधन की पुत्री  शनिवार से लापता थी जो 2 बच्चों की मां तथा विधवा थी। जिसके परिजनो ने खोजबीन कर रहे थे। लेकिन अचानक जिसका शव पेड़ से (सिरला ) जंगल में लटकती मिलने से चारों तरफ शोर मच गया। वही ग्रामीणों तथा जनपद महराजगंज के थाना सोहगीबरवा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया व संदिग्ध व्यक्तियों पर FIR दर्ज कर विवेचना शुरू दिया है।


संवाददाता खड्डा:


आनन्द मणी त्रिपाठी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ