कुशीनगर: पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या नारायणी कुम्भ 2020 की आयोजन को लेकर साफ - सफाई व्यवस्था की गयी चर्चा

कुशीनगर: पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या नारायणी कुम्भ 2020 की आयोजन को लेकर साफ - सफाई व्यवस्था की गयी चर्चा


कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या नारायणी कुम्भ 2020 की आयोजन को लेकर  महिलाओं की मद्देनजर स्नान, मेला , लाईट , सड़क  , साफ - सफाई की व्यवस्था को देखते हुये     कार्यक्रम व्यवस्थापक एंव भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा , बसहियूवा वरिष्ठ नेता अजय गोविन्द राव शिशु , हियूवा जिला मंत्री राजेन्द्र मणि तिवारी, हियूवा तहसील अध्यक्ष कुणाल राव , यूवा नेता प्रिशु गुप्ता , दीपू सरावगी , चन्देश्वर गुप्ता , अजय साहनी , विजय गुप्ता ,  विजय रौनियार , सन्तोष रौनियार, अभय प्रताप राय , कयाश चौहान आदि ने मौका मुवायना किये। व्यवस्थापक श्री कुशवाहा एंव हियूवा वरिष्ठ नेता श्री शिशु संयुक्त रुप से कहा कि मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान दिया जायेगा। उनके स्नान के लिये सुरक्षित स्थान  , महिलाओं की सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग , अलाव , सड़क‌ व साफ - सफाई की व्यवस्था की व्यवस्था की जायेगी।  मेला को ऐतिहासिक बनाया जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ