कुशीनगर: महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र का किया गया आयोजन, जिसमें कुल 05 मामलों की गयी सुनवाई 

कुशीनगर: महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र का किया गया आयोजन, जिसमें कुल 05 मामलों की गयी सुनवाई 


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में आज दिनांक  को महिला थाना पडरौना कुशीनगर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें कुल 05 मामलों की सुनवाई की गई , जिसमें से 03 मामलों में  पति  पत्नी के मध्य चल रहे विवाद में दोनों पक्षों की काउसिलिंग की गई, दोनों पक्ष अपनी समस्या का समधान करते हुए साथ रहने को तैयार हो गए, उनकी विदाई करायी गई और 02 मामलों में अगली तिथि पर पुनः काउंसलिंग हेतु बुलाया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ