कुशीनगर/खड्डा: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण खिलाफ चला SDM का हंटर

कुशीनगर/खड्डा: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण खिलाफ चला SDM का हंटर



कुशीनगर खड्डा: जनपद कुशीनगर उपजिलाअधिकारी खड्डा ने पुलिस बल के साथ झिम झिमाती बारिश के मौसम में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ग्राम सभा सारण छपरा में कोटवा टोला के कोदई कुशवाहा ने आवेदन न्यायालय में किया था जिसमें उच्चतम न्यायालय का आदेश अतिक्रमण हटाने का आया हुआ था जिसमें सौरव निवासी गणेश पुत्र ठगई राम ब्रिज पुत्र काशी रामनाथ लखन परसादी पुत्र सुकई बाबूराम पुत्र जो भूमि अतिक्रमण में कब्जा कर रहते थे । न्यायालय के आदेश पर जेसीबी लगवाकर अतिक्रमण को एसडीएम खड्डा थानाध्यक्ष खड्डा वह पुलिस बल के देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को हटवाया गया



तो वही ग्राम सभा चमरडिहां में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर भी अतिक्रमण खिलाफ चला हंटर बताते चलें की ग्राम सभा सारण छपरा के कोटवा टोला के अतिक्रमण हटवाने के बाद उप जिलाधिकारी मैं फोर्स के साथ ग्राम सभा चमरडिहा में मनोज यादव के खेत के सामने किए गए सड़क अतिक्रमण में दो झोपड़ियों को जेसीबी द्वारा शैलेश पुत्र भोला महेंद्र पुत्र सुरजन सड़क अतिक्रमण से मुक्त कराया गया उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन दोनों ग्राम वासियों को रहने व घर बनवाने के लिए भूमि दिया जाएगा।


रिपोर्टर खड्डा:
आनंद मणि त्रिपाठीकी रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ