कुशीनगर/खड्डा: भैसहां नदी में पिपा पुल बनने के बावजूद भी नाव से नदी पार होने पर मजबूर  राहगीर..देखें विडियो

कुशीनगर/खड्डा: भैसहां नदी में पिपा पुल बनने के बावजूद भी नाव से नदी पार होने पर मजबूर  राहगीर..देखें विडियो


जनपद कुशीनगर में खड्डा तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहां में बना करोड़ों के लागत से पिपा पुल बस एक नाम के लिए यह पिपा पुल बना हुआ हैं महज कुछ ही नदी में ज्यादा पानी होने पर पिपा पुल का रास्ता पानी में बिलिन हो गया है।
बताते चलते हैं कि नदी में पिपा पुल का निर्माण से नदी पार और स्थानीय लोगों में हर्ष जगा था लेकिन आज दिनांक 19/01/2020 को एक बार फिर नाव से नदी पार जाने को मजबूर हो गये है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ