कुशीनगर/खड्डा: जनपद खड्डा तहसील क्षेत्र के थाना हनुमानगंज में भी एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो अपनी पुश्तैनी जमीन पाने के लिए पुलिस प्रशासन का चक्कर लगा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्रामसभा बुलहवां( बीड़ी गंज) भाई पाटीदार द्वारा दखलअंदाजी करते ध्रुप पुत्र विश्वनाथ ने थाना हनुमानगंज में दिनेश पुत्र विश्वनाथ रवि पुत्र दिनेश वह छिन्नक पुत्र दिनेश के खिलाफ थाना हनुमानगंज में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी । ध्रुप कहना है की मै अपनी घरारी की जमीन पर निर्माण करा रहा था कि पाटीदारों द्वारा निर्माण कराने से रोक दिया गया है। जिसके संबंध में प्रार्थी ने हनुमानगंज थाने में प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ बड़े लोगों के दबाव पड़ने पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना हो सकी मामला कुछ इस तरह है कि ध्रुप पुत्र विश्वनाथ का एक बड़ा लड़का था जो कुछ साल पहले मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर दूसरा रास्ता अपना लिया उसके बाद दादा दादी दोनों बच्चों को पालने पूछने लगे ध्रुव का एक दमाद भी है जो पूरे परिवार की देखरेख व देखभाल करता है ध्रुप इतना लाचार और गरीबी की हालत जलते हुए दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। एक लड़की है जो नव वर्ष की है और एक लड़का है सनी जो 14 वर्ष का है इन्हीं बच्चों का गरीबी की हालात झेलते हुए ध्रुप पालन पोषण कर रहे हैं और उनके भविष्य के लिए बुलहवां (बीड़ी गंज) जो पुश्तैनी घरारी की जमीन अपने नाती के लिए छोड़ रखे थे की जब अपने समय पर यह अनाथ बच्चे सोचने समझने लायक हो जाएंगे तो दुकानदौरी कर अपना जीवन यापन कर लेंगे लेकिन पाटीदारों की कुछ ऐसी मंशा है कि जमीन को हड़प्प नारायण कर इन अनाथ बच्चों को बेदखल कर दिया जाए। जिस संबंध में थाना हनुमानगंज थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकी है। आज भी पीड़ित वृद्ध ध्रुप का कहना है की पुलिस प्रशासन दबाव में आकर कार्यवाही नहीं कर रही है अब तो ऐसा ऐसा लग रहा है की न्याय पर अन्याय भारी पर रहा है।
संवाददाता खड्डा:
आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ