कुशीनगर: कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जाया जा रहा अवैध गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर: कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जाया जा रहा अवैध गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 23 जनवरी 2020 को एस.टी.एफ व थाना हाटा की संयुक्त पुलिस टीम ने एन0एच0 28 छपरा भगत के पास से एक अदद कन्टेनर ट्रक वाहन सं0 HR 74 3847 में इलेक्ट्रानिक कबाड़ में गोहाटी से अलीगढ़ हेतु छुपा कर ले जाया जा रहा 48 पैकेट में कुल 4 कुन्तल 47 किग्रा. अवैध गांजा कीमत लगभग 40 लाख रुपये से अधिक के साथ अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र खुबीराम शर्मा साकिन सिवाला खैर थाना खैर जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त


पंकज शर्मा पुत्र खुबीराम शर्मा साकिन सिवाला खैर थाना खैर जनपद अलीगढ़।


बरामदगी का विवरण
कन्टेनर ट्रक सं0 HR 74 3847 ।
48 पैकेट में कुल 4 कुन्तल 47 किग्रा. अवैध गांजा कीमत लगभग 40 लाख रुपये से अधिक।


गिरफ्तार करने वाली टीम


Si  पंकज कुमार सिंह एसटीएफ टीम व हमराहीगण।
SI राकेश रोशन सिंह थाना हाटा कुशीनगर व हमराहीगण ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ