कुशीनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनगणना प्रशिक्षण बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनगणना प्रशिक्षण बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर: जनगणना का कार्य किया जाना है, इसके लिए अधिकारी गण अभी से तैयारी सुनिश्चित कर लें, सभी मास्टर ट्रेनर निर्देश पुस्तिका का अध्ययन कर लें ताकि फील्ड ट्रेनर को कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण कराया जा सके।जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उक्त निर्देश जनगणना प्रशिक्षण बैठक की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि इस कार्य मे मकान सूचीकरण का कार्य दिनांक 16 मई से 20 जून तक किया जाएगा,तथा इस कार्य हेतु 8887प्रगणक व 1481 सुपरवाइजरों को नियुक्त किया जाना है,इस कार्य हेतु जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी/ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के साथ मिल कर डीआईओ एनआईसी को निर्देशित किया गया कि इस कार्य की महत्ता को देखते हुए प्रगणक/ सुपरवाइजरों का शीघ्र डाटा फिडिंग का कार्य पूर्ण कर लें।अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने बताया कि एनपीआर का कार्य भी जनगणना के साथ ही 16 जून से 30 जून के मध्य सम्पन्न किया जाएगा, उन्होंने बताया कि निर्देश पुस्तिका प्राप्त होते ही फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण हेतु विकास भवन मीटिंग हाल व जिला पंचायत मीटिंग हाल में प्रातः 10,00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया गया। लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त जनपद के चार मास्टर ट्रेनों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि फील्ड ट्रेनरों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाय की उन्हें किसी प्रकार की शंका / समस्या न हो,श्री राय ने बताया कि जनगणना में कुल 31विन्दुओं पर सूचना भरी जानी है, जिसे बहुत ही एहतियात से कार्य करना होगा।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव, परियोजना निदेशक संजय पांडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधीकारी डा0 मु0नासेह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार सहित समस्त तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ