कुशीनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की गयी बैठक 

कुशीनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की गयी बैठक 

कुशीनगर: जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक संयुक्त रूप से सम्पन्न की गयी।बैठक में पिछली कार्यवृत्ति के पुष्टि के पश्चात संज्ञान में लाया गया कि राजकीय औद्योगिक आस्थान पड़रौना के पार्क में छांगुर प्रसाद द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसे जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पड़रौना के माध्यम से तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया गया, उद्यमी संध के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल द्वारा औद्योगिक आस्थान पडरौना में स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की गयी जिस इस्टीमेट तैयार करने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया। मिनी औद्योगिक आस्थान सरगिटया, करनपट्टी के पार्क पर अवैध रूप से खेती किये जाने के मामले में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज को तत्काल दोषी के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने बाउन्ड्री कराने का भी निर्देश दिया। मिनी औद्योगिक आस्थान सिसवा कसया में प्लाट सं0 47 पर आयुक्त एवं निदेशक अद्योग द्वारा श्रीमती रम्भा देवी के पक्ष मे भूखण्ड हस्तारन्तरण को निरस्त करते हुए मूल आवंटी श्री पिन्टू गोंड के पक्ष में पूर्व स्थिति बहाल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रधांनमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु कुल 192 लाभार्थियों को डीएलटीएफसी के माध्यम से चयनित कर आवेदन पत्र बैक शाखाओं को ऋण स्वीकृति की कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये है जिसके सापेक्ष अब तक कुल 39 आवदेन पत्रों पर स्वीकृति तथा 16 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया है। तथा शेष आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु कुल 145 लाभार्थियां को चयनित कर आवेदन पत्र बैक शाखाओं को ऋण स्वीकृति की कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये है, जिनक सापेक्ष अब तक कुल 27 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 17 आवेदन पत्रों ऋण वितरण किया गया है। शेष आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यवाही की जा रही है। तथा उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु कुल 131 लाभाथियों को चयनित कर आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति की कार्यवाही हेतु बैक को प्रेषित कर दिया गया है!जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने निर्देशित किय कि व्यापार बन्धु जीएसटी के अन्तर्गत व्यापरियों का डेली कैम्प लगाकर व्यापक स्तर पर पंजीयन कराया जाय। साथ ही उन्होंने विभाग के सभी कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित कर पंजीयन कराये जाने का निर्देश दिए।जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने श्रम प्रर्तवन अधिकारी को निर्देशित किया कि बन्दी के दिन अगर दुकान खुलती है। तो उसके उपर कार्यवाही करे। तथा प्रधान।मंत्री श्रम योगी मान धन योजनान्तर्गत बताया कि नगर पंचायत में बैठक कराये तथा मार्च तक लक्ष्य पूरा कराये। 


  इस अवसर पर उपायुक्त उद्द्योग अभय कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार, अधि0 अभि0 विद्दयुत, सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी व उद्द्मि गण उपस्थित रहे। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ