जिलाधिकारी डा0 सिंह ने अपनी शुभकामना संदेश संष्कृत में उदबोधन करते हुए सभी को सुख शांति,सयंम, सादगी,समृद्धि,संस्कार और उत्साहित मन व सकारात्मक ऊर्जा से लक्ष्य प्राप्ति किये जाने का संदेश दिए, उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में तीसरे स्थान पर है, तथा आगे यह प्रयास रहेगा कि जनपद को प्रथम स्थान पर लाया जाए, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारी/ कर्मचारियीं से अपेक्षा करते हुए कहा कि नयी जागृति व ऊर्जा से निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्य करें तो निश्चित रूप से जनपद को विकाश के छेत्र में प्रदेश के प्रथम पायदान पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म, अर्थ और मोक्ष की प्राप्ति व्यक्ति अपने कर्मो द्वारा प्राप्त करता है,इसलिये अधिकारी व कर्मचारी गण सौंपे गए कार्यों को बिना समय गंवाए कार्य को सम्पादित करें,तथा हम इस विश्वास के साथ आगे बढ़े की हम सभी मे एक नए भारत का राष्ट्रीय अभिमान का संचार हो और हम भारत वर्ष को पुनः विश्व गुरु बनाने में अग्रसर हों।
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को नव वर्ष की मंगल कामना करते हुए सभी को कर्तब्य परायणता के रूप में आगे बढाने पर जोर देते हुये कहा जिलाधिकारी महोदय का प्रयास व कुशल निर्देशन तथा सभी का मेहनत का नतीजा है कि जनपद की रैंकिंग तीसरे स्थान पर है , आगे 2020 में सभी का सहयोग ऐसे ही मीलता रहे तो निश्चित रूप से प्रथम स्थान भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी इक्छा सदैव यही रहती है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान रहे ताकि मुश्किल काम भी आसानी से हो जाय, उन्होंने कहा यदि कार्य को कुशल ढंग से नही कर पा रहे हैं तो अपने अंदर सीखने का जज्बा रखना चाहिये, उन्होंने सभी को शालीनता व पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की। अंत मे सभी को ढेर सारी बधाइयां दी गई।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार, अभिहित अधिकारी मानिक चंद, प्रशासनिक अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, आदि ने भी सभा को सम्बोधन के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन जे0ए0 ब्रजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन, अशोक श्रीवास्तव, अशोक दिक्छित, नाजिर राजकुमार गुप्, राकेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ