कुशीनगर:जनपद में विभिन्न थाना अन्तर्गत अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कुशीनगर:जनपद में विभिन्न थाना अन्तर्गत अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

  
जनपद कुशीनगर में आज  दिनांक को पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी


(कुल- 02)


थाना कोतवाली पडरौना


थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राधेश्याम राय पुत्र स्व0 किशोर राय साकिन औरैया थाना बगहा जनपद प0चम्पारण(बिहार) को अन्तर्गत मु0अ0सं0 303/18 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक  कार्यवाही की जा रही है।


थाना कुबेरस्थान


थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गुड्डू यादव पुत्र विजय साकिन सेमरा हर्दो माफी टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद बजाज विक्रान्त मो0सा0 व एक अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस 12 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 13/2020 धारा 41/411 भादवि व मु0अ0सं0 14/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक  कार्यवाही की जा रही है।


अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-05)


थाना अहिरौली बाजार


थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्ता के कब्जे से 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 10/2020, 11/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक  कार्यवाही की जा रही है।


थाना कसया


थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त पवन सैनी पुत्र रामेश्वर सैनी साकिन पकवाइनार डुमरी थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 40/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक  कार्यवाही की जा रही है।


थाना तुर्कपट्टी


थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. छेदी पुत्र स्व0 रामलाल साकिन जंगल घोरठ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2. प्रमोद गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता साकिन हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 46/2020, 47/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक  कार्यवाही की जा रही है।


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही


जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 22 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में 
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –सीज-00, कुल वाहन 18 शमन शुल्क-8300/-
2- आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-मु0-05, अभि0-05, बरामदगी- 50 ली0 अवैध कच्ची शराब
3- गुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही- (05)
4- 34/290 में की गयी कार्यवाही- (08)
5- वांछित की गिरफ्तारी की संख्या- कुल-02
6- जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-29)।                                                                                                                                                  


                                            


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ