कुशीनगर: ईफ़ो foundation के बैनर तले  कपड़ा बैंक के कार्यकर्ताओं ने ग्राम हनुमानगंज मुसहर बस्ती में गर्म कपड़े का किया वितरण 

कुशीनगर: ईफ़ो foundation के बैनर तले  कपड़ा बैंक के कार्यकर्ताओं ने ग्राम हनुमानगंज मुसहर बस्ती में गर्म कपड़े का किया वितरण 

कुशीनगर: जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ईफ़ो foundation के बैनर तले  कपड़ा बैंक के द्वारा ग्राम हनुमानगंज मुसहर बस्ती में गर्म कपड़े का वितरण किया गया यह संस्था गांव गांव में शिविर लगाकर इस कड़ाके की ठंड में लोगों में गर्म कपड़ा बांटने का काम कर  रही है


आज ग्राम हनुमानगंज मुसहर बस्ती जब हमारी संस्था उन गरीब बस्तियों में गई कड़ाके की ठंड में जिन के पास न तो पहनने के लिए कपड़ा और नातो खाने को खाना आज उन लोगो के बिच में जाकर अपने आप को इतना दुःखी मन हो गया की कुछ कह नहीं सकते इस वर्ष करीब अब तक 60 परिवार में लगभग 270 लोगों में कपड़े बांट दिया जाए हैं
और जब हम लोगो ने सारे गाँव के बच्चों को ऊनि कपडा माताओं और बहनों को साड़ी  स्वेटर देने के बाद जो उन लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखा है देख कर दिल गद गद  हो गया । 
हम लोगो का नया साल नया पर्व उन पिछड़ों के बीच में बहुत अच्छा लगा । संचालक फारुक खान विपुल पांडे  इजहार अली आयुष तिवारी किशन हर्ष सिंह गोलू शर्मा आदि संस्था की टीम उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ