कुशीनगर: आकांक्षा समिति के अध्यक्ष ने किया पगरा बुजुर्ग गौशाला का निरीक्षण

कुशीनगर: आकांक्षा समिति के अध्यक्ष ने किया पगरा बुजुर्ग गौशाला का निरीक्षण

जिलाधिकारी कुशीनगर की धर्मपत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह ने अस्थाई गौ बंस स्थल पगरा बुजुर्ग गौशाला का निरीक्षण किया साथ में सदस्या आकांक्षा समिति  प्रतिक्षा राय  पत्नी अपर जिलाधिकारी कुशीनगर लीला पांडेय रश्मि मिश्रा बबीता सिंह भी उपस्थित रहे उन्होंने ने अपने साथ 34 गोवंशों को खिलाने हेतु गुड और केला लाई थी जो सभी गौवंशों को खिलाया गया यहां जिलाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकरी डॉक्टर एस के सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एन सिंह पगरा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सचिव एडीओ पंचायत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे


गोवंश को स्वस्थ देखकर एवं साफ-सफाई तथा भूसा चारा पानी आदि की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई वर्मी कंपोस्ट खाद की व्यवस्था देखा गया जो अभी संचालित नहीं हुआ है को 15 दिन में पूरा कराने हेतु एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया साथ ही ऊपर सेड डालकर पूर्ण भी कराने के लिए निर्देशित किया गया जिससे गौशाला के साथ-साथ किसानों को उपयोगी खाद मिल सके श्रीमती ममता सिंह द्वारा उपरोक्त सभी की उपस्थिति में  गौवंशीय पशुवों की सेवा हेतु 21000 का चेक गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष कुशीनगर पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच पडरौना की खाता संख्या 037 4000 10113 1511 में दान स्वरूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के सिंह को सौंपा तथा आम जनमानस से अपील किया कि उपरोक्त खाते में स्वेक्षा से गोवंश सेवा हेतु अधिक से अधिक धनराशि दान कर पुण्य का लाभ प्राप्त करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ