सदर कोतवाली पीलीभीत पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ़्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त माखन पुत्र सीताराम निवासी देवीपुरा गोटिया थाना गजरौला को उपनिरीक्षक संजीव कुमार मैं फोर्स के एक अदद चाकू व एक रेडमी मोबाइल फ़ोन चोरी का बरामद किया । रेडमी मोबाइल फोन के संबंध में अपराध संख्या 305/ 19 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत थाना हाज़ा पर मुक़दमा पंजीकृत है। अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया ।
0 टिप्पणियाँ