कुशीनगर: जनपद कुशीनगर के खड्डा पडरौना मार्ग के बगल में बना नेबुआ नौरंगिया गन्ना क्रय केंद्र गाड़ी वाहनों के लिए बनी हुई हैं मुसीबत
बताते चलें की खड्डा पडरौना मार्ग पर नेबुआ नौरंगिया के बगल में बना गन्ना क्रय केंद्र खोला गया हैं गन्ना खेत से लोडिंग कर क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा लाया जाता है इस समय बरसात के कारण हाईवे पर मिट्टी की किचड़ होने के वजह से आज एक स्कॉर्पियो UP 52 X 9111 अनियंत्रित होकर दो पेड़ के बीच में जा घुसी तो वहीं कोटवा बाजार बिशनपुरा गन्ना तोल केंद्र के पास सड़क पर कीचड़ के चलते बाइक चालक हीरो डीलक्स बाइक अनियंत्रित होकर जा रही स्विफ्ट डीजार से जा टकरायी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में चल रहा है ।
बताते चलते है कि इस गन्ना क्रय केंद्र की लापरवाही व उचित सुविधा ना करने की वजह से हो रही है हादसा का जिम्मेदार कौन ?
खड्डा संवादाता:
आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ