कनाडियन मटर के 500 बोरी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

कनाडियन मटर के 500 बोरी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा पर कनाडियन मटर की तस्करी इन दिनों जोरों पर है। नेपाल से मटर को तस्कर भारत की राजधानी दिल्ली तक एक नंबर बना कर भेज रहे है। आये दिन इसकी बड़ी बरामदगी भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा की जा रही है बावजूद इसके तस्करो का हौसला बुलंद हैं। जिससे क्षेत्र में सुरक्षा में तैनात एजेंसी की हाय हाय हो रही है जबकि सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीमा पर हो रही तस्करी मैं पुलिस के लोग भी मिले होते हैं जिसके कारण सीमा पर आसानी से हो जाता है रात्रि को सशस्त्र सीमा बल के ए कम्पनी ठूठीबारी व डी कंपनी बरगदवा के जवानों ने एक ट्रक में लाद कर जा रही कनाडियन मटर 500 बोरी के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ निचलौल कस्टम को सुपुर्द किया ।पकड़े गए कनाडियन मटर की कुल कीमत गाड़ी सहित 19.5लाख बताई गई।मिली जानकारी अनुसार सशस्त्र सीमा बल ए कम्पनी ठूठीबारी के जवान विनोद कुमार, बास्करन, व मुरारीलाल व डी कंपनी बरगदवा के इंस्पेक्टर दीपक त्रिपाठी, कांस्टेबल संतोष कुमार व निशु सिंह संयुक्त निरीक्षण में थे कि मंगलवार की रात्रि 10:30बजे बरगदवा की ओर से आ रही टाटा की ट्रक जिसका नम्बर up53 ct6139 को संदेह के आधार पर रोका तो उसमें लदी 500 बोरी कनाडियन मटर मिली।जिसे सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ कर सीज कर दिया।माल के साथ 2 ब्यक्ति भी पकड़े गए जिनका नाम क्रमश चौथी कुमार पुत्र सुखल(35) निवासी बरवा शालिकग्राम,व रामु यादव पुत्र लालमन यादव निवासी हरपुर पकड़ी टोला बलुआ 20 को पकड़ कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया।पकड़े गए कनाडियन मटर की कुल कीमत ट्रक सहित 19.5लाख बताई गई।नेपाल के रास्ते मटर को भारत लाकर उसे तस्कर सिसवा बाजार ले जाते है जहां से इस मटर को एक नम्बर कागज बना कर भारत के बडे बाजारों में भेज दिया जाता है। तस्करों के हौसले यू बुलन्द है कि पहले कनाडियन मटर पिकप से जाती थी अब ट्रक से जाती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ