कबाड़ी के गोदाम से पांच मोटर साइकिल का इंजन व एक इंजन सहित चेचिस हुआ बरामद

कबाड़ी के गोदाम से पांच मोटर साइकिल का इंजन व एक इंजन सहित चेचिस हुआ बरामद


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में  अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा चोरी के मुकदमों के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक  को मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष मोहाना,उ0नि0 रामभवन पासवान मय हमराह का0 दीपक गोविन्द राव,का0 विकाश सिंह मय वाहन सरकारी चालक हे0का0 रामकुमार सिंह के वर्डपुर चौराहे पर मु0अं0स0 01/2020 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मोहाना से सम्बन्धित माल व मुल्जिम के बरामदगी के सम्ब्न्ध में बताचीत कर रहे थे कि स्वाट टीम के उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय, का0 अवनिश सिंह,का0 पवन तिवारी, का0 मृतुन्जय कुशवाहा ,का0 अखिलेश यादव, का0 गंगेश सिंह मय वाहन सरकारी चालक रामसमुझ यादव भी वर्डपुर चौराहे पर आ गये  और मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान के विषय में आपस में बातचीत कर रहे थे कि सूचना मिली कि युसूफपुर चौराहे पर स्थित कबाड़ की दुकान के पीछे मोटर साइकिल पुआल से ढक कर रखी गयी है  तथा पिकौरा चौराहे रोड के पास कबाड़ी का गोदाम में मोटर साइकिले रखी हुई है जो सम्भवत चोरी की है ।
  इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराह मय स्वाट टीम के साथ युसूफपुर कबाड़ की दुकान पर पहुच कर कबाड़ की दुकान पर बैठा व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुनील गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता साकिन वर्डपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया और कबाड़ की दुकान के पीछे तलाशी ली गयी तो पुआल से ढकी हुई एक मोटर साइकिल प्लेटिना UP-55M-3525 मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद हुयी तथा पिकौरा चौराहे रोड के पास कबाड़ी के गोदाम की तलाशी लिया गयी तो दो अदद मोटर साइकिल पुरानी व पांच अदद मोटर साइकिल का इंजन व एक अदद इंजन सहित चेचिस व एक अदद चेचिस बरामद हुआ । 


बरामदगी का विवरण


 (1) UP53Z5295 हीरो होण्डा CD डिलक्स रंग काला जिसमे नीली पट्टी लगी है चे0न0 O5E29F11862 इ0नं0 05E29E24630 
(2) UP53F8263 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रंग काला नीली पट्टी चे0नं0 97E19F02530 इ0नं0 97E17E02611 
(3) राजदूत इलेक्ट्रानिक इ0नं0 1791258 
(4) TVS सुजकी इ0नं0 9205M316018 
(5) हीरो होण्डा स्प0 इ0नं0 02K18M04035 
(6) इन्जन नं0 5KA153700 
(7) हीरो होण्डा एम्बीशन इ0नं0 OOE41M02514 
(8) चेचिस नं0 03H01610636 
(9) चेचिस में इन्जन लगा हुआ इ0नं0 0E3A72099206 चे0नं0 MD62472A98645 
          
बरामद शुदा माल का कागजात दुकानदार सुनील गुप्ता से मागा गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा बार बार अपनी गलती की माँफी माँगने लगा । पूछताछ किया गया तो बताया कि पुआल से ढकी जो प्लेटीना गाडी मिली है उसको मै आज रात जो बीत गयी है अब्दुल रहमान के घर से चोरी कर अपने दुकान के पीछे पुआल मे छिपा दिया था तथा गोदाम मे रखे मोटर साईकिल व इन्जन व चेचिस के विषय मे पूछा गया तो उसने बताया कि मैं उन लोगो का नाम नही जानता हूँ जो मेरी दुकान पर बेच गये थे और न ही इनका कागजात मेरे पास है ।बरामद शुदा इन्जन,चेचिस व मोटर साईकिल के सम्बन्ध मैं गहनता से पूछताछ किया तो ज्ञात हुआ कि चुरायी गयी गाडियों को काट कर इऩ्जन व चेचिस बेचता हूँ । अभियुक्त सुनील गुप्ता उपरोक्त का यह कार्य धारा 379/411 भा0द0वि0 व 41/411/413 भा0द0वि0 का दण्डनीय अपराध है ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण


1- सुनील गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता सा0 वर्डपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर


विवरण बरामदगी 


1.मु0अ0सं0 01/2020 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित  एक अदद मोटर साइकिल  
2. मु0अ0सं0 02/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दो अदद मोटर साइकिल पुरानी व पांच अदद मोटर साइकिल का इंजन व एक अदद इंजन सहित चेचिस व एक अदद चेचिस
        
 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण


1-थानाध्यक्ष मोहाना मनोज कुमार सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर। 
2-उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर
3-उ0नि0 रामभवन पासवान थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
4-का0 दीपक गोविन्द राव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
5-का0 विकाश सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
6-का0 अवनिश सिंह स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर 
7-का0 पवन तिवारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर
8-का0 मृतुन्जय कुशवाहा स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर
9-का0 अखिलेश यादव स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर
10-का0 गंगेश सिंह स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ