महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा थाना समाधान दिवस में आये शिकायतों के निस्तारण हेतु थाना बृजमनगंज, कोल्हुई, पुरन्दरपुर, फरेन्दा में शिकायतों कीसमीक्षा की तथा मौके पर उपस्थित शिकायतों के निस्तारण का दिशा निर्देश दिया।थाना बृजमनगज में शिकायत कर्ता सनी देयोल पुत्र राम उजागर हाताबेला हरैया, अनीता देवी महुलानी टोला मधुबनी, राजेश पुत्र गोमतीमिश्रौलिया के अवैध चकरोड कब्जा की शिकायत पर टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया तथा रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा पूर्व समाधान दिवस के तीन जन शिकायतों का निस्तारण न होने के कारण तत्काल निस्तारण का आदेशित किया। इसी प्रकारकोल्हुई में शशि, सन्तोष कुमार द्वारा भी अवैध कब्जा की शिकायत प्रस्तुत किया। जिसे भी निस्तारण हेतु मौके पर पुलिस और राजस्व कर्मियों को भेज कर निस्तारण का निर्देश दिया। थाना परिसर के निरीक्षण में साफ सफाई को बेहत्तर करने के साथ बृजमनगज में मेन रोड से थाने तक रास्ते कोअवैध कब्जा को हाटाने और रोड के निमार्ण का प्रस्ताव तथा थाने में खड़ी गाडिंयों को नीलाम और कोल्हुई थाने परिसर में पोखरे का सुन्दरीकरण हेतु मनरेगा व बीडीओ को निर्देशित करने का निर्देश दिया। थाना पुरन्दरपुर व फरेन्दा में भी समाधान दिवस वसम्पूर्ण समाधान दिवस पंजिका का निरीक्षण किया तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायतकर्ता की मोबाइल से सम्र्पक कर निस्तारण का जानकारी प्राप्त की। जनसुनवाई के दौरान थाना बृजमनगंज पर कुल 3 प्रार्थना पत्र,थाना कोल्हुई पर 3, थाना पुरन्दरपुर पर 10 व थाना फरेन्दा पर 2 मामले आये। जिले के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर कुल 86 मामले आये। जिसमें से 6 जनशिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व वपुलिस की संयुक्त टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।बृजमनगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान पहुंच कर जायजा लिया। साथ ही यहां उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनी।जिलाधिकारी ने फरियादियों से मुखातिब हुये और उनकी समस्याएं सुने। उन्होंने तत्काल निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस को निर्देशित किया। इसके बाद थाना परिसर में वाहनों की रख रखाव पर भी नजर दौड़ाई।थाना परिसर में मिट्टी डालवाने, चहरदीवारी, सडक़ एवं आवास के लिए प्रस्ताव भेजने के लिये थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय से बात कही। इस दौरान एसआई लालचंद भारती, हेड कांस्टेविल राजेश सिंह, प्रेमशंकर दूबे सहित विभागी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ