गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पांच दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से होगा शुरू,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पांच दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से होगा शुरू,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का पांच दिवसीय (23-27 जनवरी) प्रांतीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। वह पांच दिनों तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे। आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेताजी सुबास चंद्र बोस नगर या फिर नगर महापालिका मैदान में झंडा रोहण भी करेंगे। आरएसएस के प्रांतीय सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आसपास पुलिस का पहरा रहेगा।


आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन लंबे समय बाद गोरखपुर में कराया जा रहा है। इसमें गोरक्ष प्रांत के साथ ही कानपुर, लखनऊ और अवध प्रांत के प्रचारक, कार्यकारिणी प्रमुख, टोली प्रमुख और प्रमुख स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। प्रांतीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को माधवधाम में तैयारी बैठक भी हुई। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और पालक अधिकारी अनिलोक बुधवार को ही गोरखपुर आ जाएंगे। कई प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय पदाधिकारी भी बुधवार को ही आएंगे। आरएसएस प्रमुख को बृहस्पतिवार को आना है।


पांच दिवसीय सम्मेलन में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) पर भी चर्चा होगी। साथ ही, जनसमर्थन जुटाने के लिए स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (एनआरसी) पर चर्चा संभव है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ