गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से पालीथीन मुक्त के लिए दिए संदेश 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से पालीथीन मुक्त के लिए दिए संदेश 


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थू रम्पुरा बिकास खँड बिथरी चैनपुर बरेली में सुबह 10 बजे श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के सरबराकार पँडित सुशील कुमार पाठक एवं ग्राम प्रधान नरेश बाबू तथा प्रधानाध्यापिका गुलेराना जी ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए पालीथीन मुक्ति के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नाटक के माध्यम से एक संदेश दिया तथा एक बच्चे ने अँग्रेज़ी में तथा एक बच्चे ने हिन्दी में गणतंत्र दिवस के विषय मे भाषण प्रस्तुत किया अनेक देश भक्ति गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रस्तुति थी तत्पश्चात ट्रस्ट के सरबराकार पँडित सुशील कुमार पाठक ने पहले गणतंत्र दिवस के बिषय बताया उसके बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया तथा दोनों बिधालयो के लगभग दो सौ पाचँ बच्चों को कापी पेन्सिल रबर कटर पेन तथा बिस्कुट के पैकेट बितरण किए इस अबसर आगनबाड़ी के बच्चों को भी कापी पेन्सिल रबर कटर बितरण किए उक्त दोनों बिधालयो को जुलाई 2017 मे श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट ने गोद लिया है तब से लगातार दोनों बिधालयो मे निरन्तर कुछ न कुछ ट्रस्ट के द्वारा करबाया जा रहा है अभी कुछ दिन ट्रस्ट के माध्यम फर्नीचर बनबाया गया था इस अबसर पर ग्राम प्रधान नरेश बाबू मयंक शँखधार प्रधानाचार्य गुलेराना सहायक अध्यापिका इला मँडन शाह नीलम सक्सेना शुभम सक्सेना सँध्या गँगबार आइजा बेला कमलेश कुमारी ममता पूर्व प्रधानाचार्य ताराचन्द हरप्रसाद सूबेदार आदि अनेक ग्राम बासी मैजूद रहे ।



मोमीन खान की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ