एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लाते समय घरुआर के पास 6 सौ शीशी नेपाली शराब के साथ 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने घरुआर के पास 6 सौ शीशी नेपाली शराब के साथ 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए अभियुक्त ने पुछताक्ष में अपना नाम राजकुमार पुत्र बुद्ध सा0 अकरहरा थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थ नग, गोपी मान्झी पुत्र कारु सा0 राय मुस्तफ़ापुर थाना दनियाव जिला पटना बिहार, उमेश मान्झी पुत्र योगेन्द्र सा0 व थाना नगरनौसा जिला नालन्दा बिहारसोनेलाल पुत्र किशुन सा0 तेमर्कर्चा थाना विशुनपुर जिला गुमला झारखंड ,संतोष पुत्र गुलाब सा0 कतियामुहवा टोली थाना विशुनपुर जिला गुमला झारखंड सुदेश्वार पुत्र लालजी सा0तेमर्कर्चा थाना विशुनपुर जिला गुमला झारखंड बताया।
उक्त बरामदगी में महेश सिंह चौकी प्रभारी , का0 अनिल यादव रमेश सिहं रिजवान ,एसएसबी हे0 का0 यशवंत सिंह ललित कुमार सम्वित कुमार ज्ञानचन्द रहे ।
0 टिप्पणियाँ