DM एवं SP ने शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु  भारी पुलिस बल के साथ किया  पैदल मार्च

DM एवं SP ने शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु  भारी पुलिस बल के साथ किया  पैदल मार्च

आज दिनांक को जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर  संतोष कुमार सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 एवं शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारी पुलिस बल व PAC के जवानों के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित थाना सिकन्द्राबाद के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया  तथा आम जनमानस से अनुरोध किया  कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया गया है।


नोट: सोशल मीडिया(Twitter, Facebook, WhatsApp) आदि प्लेटफॉर्म पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भड़काऊ सामग्री अथवा पोस्ट व वीडियो शेयर/फॉरवर्ड न करें जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ