देवरिया में आज दिनांक 28 जनवरी2020 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा एवम जिलाधिकारी अमित किशोर , मुख्य विकास अधिकारी शिवशरण़पपा ,उपयुक्त स्वतः रोजगार विजय कुमार ,जिला मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गये।
आगामी वर्ष में समस्त विद्यालय में करीब 250000 लाख स्कूल के बचो को ड्रेस सिलाई का कार्य समूह की महिलाओं दिया जाएगा जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि महिलायों को LED झालर पर प्रक्षि. दिया जाएगा ।
जिला मिशन प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न सहयोग समूह की महिलाओ को दिया जाएगा। इसी के साथ संसद महोदय कार्यक्रम देवरिया महोत्सव मंच पर हुआ ।जिसमे उत्कृष्ट कार्य हेतु बैंक कर्मी ,ब्लॉक मिशन प्रबंधक और समूह सखी को प्रसस्तिपत्र और प्रेरणा momentumदेकर उन्हें समानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ