देखें विडियो.. कुशीनगर: चोरी की तीन मोटरसाईकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार

देखें विडियो.. कुशीनगर: चोरी की तीन मोटरसाईकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार


पुलिस  अधीक्षक  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर  राणा महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2020 धारा 379भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गयी मोटरसाईकिल को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0  रामेश्वर यादव, हे0का0 रणविजय सिंह, का0 अनिल कुमार सिंह, का0 विजय बहादुर सिंह व का0 विजय पाल सिंह द्वारा  30 जनवरी 2020 को 16.30 बजे रेलवे स्टेशन रोड मालगोदाम पडरौना से अभियुक्तगण 1. कृष्णा मद्धेशिया पुत्र जयराम मद्धेशिया निवासी साहबगंज उत्तरी बंजारी घाट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 2. मनोज यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव सा0जमुनिया महुववा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के पास से चोरी की मोटरसाईकिल मुकदमें से सम्बंधित बरामद कर अनावरण करते हुये अभियुक्तों के निशानदेही पर 2 अन्य चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 39/2020 धारा 41/411 Ipc पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम


 


कृष्णा मद्धेशिया पुत्र जयराम मद्धेशिया निवासी साहबगंज उत्तरी बंजारी घाट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगरम नोज यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव सा0जमुनिया महुववा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर


 


बरामदगी का विवरण


मोटरसाईकिल – 03 अदद


स्पेलेण्डर प्रो लाल रंग चेचिस नं0 MBLHA10ABC9B03287 व इंजन नं0 HA10EGC9B03692 मु0अ0सं0 38 से सम्बंधित


स्पेलेण्डर प्रो0चे0नं0 MBLHA00EWBCJ65420 व इंजन नं0 HA10EDDGJ1338


स्पेलेण्डर पैशन प्रो काले रंगचेसिस नं0 MBLHA10ASDHJ607 व इंजन नं0 HA10ELDHJ 36433


गिरफ्तार करने वाली टीम


उ0नि0 रामेश्वर यादव को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
हे0का0 रणविजय सिंह को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
का0 अनिल कुमार सिंह को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
का0 विजय बहादुर सिंह को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
का0 विजय पाल सिंह को0 पडरौना जनपद कुशीनगर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ