बाकरगंज: सरकार के तमाम कोशिश के बाद भी एक ऐसा नगर निगम जहां पर पुरे शहर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं गंदगी के अम्बार को लेकर समाज सेवा मंच की टीम बाकरगंज खंड पहुंची पूरे शहर का कूड़ा नगर निगम मलिन बस्ती घनी बस्ती में खुले में कूड़ा डाल रहा है जिसकी दुर्गंध की वजह से सांस लेना मुश्किल सबसे ज्यादा मरीज कूड़े से होने वाली बीमारियों की वजह से बाकरगंज मलिन बस्ती मे है समाज सेवा मंच के पास बाकरगंज मलिन बस्ती से सबसे ज्यादा गरीब मरीज इलाज कराने के लिए अपनी गरीबी की वजह से आते हैं नगर निगम की लापरवाही की वजह से हजारों लोग हो रहे हैं बीमार कूड़े से फैलने वाली बीमारियों की वजह से लगातार हो रही है मृत्यु परंतु नगर निगम के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है सरकार द्वारा करोड़ों रुपए नगर निगम को भेजा जा रहा है नगर निगम बरेली शहर की सबसे बड़ी समस्या बाकरगंज का कूड़ा जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों की हो रही है लगातार मौतें मंच द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए गए नगर निगम द्वारा जो नाला बनाया गया था उसकी सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर फैल रही है कीचड़ लोगों का निकलना मुश्किल फिसल कर कई लोग गिर चुके हैं
और कई लोगों के चोट भी लगी है क्षेत्रवासियों बैठेंगे जल्द ही धरने पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष नदीम शमसी मुजाहिद इस्लाम रजत अग्रवाल साजिद हुसैन नावेद खान गुड्डू ठाकुर मिलन शर्मा फिरोज शाहीन सुशीला मीना देवी दीपक आदि।
मोमीन खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ