बस्ती के हर्रैया में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस से लौट रहे डीएम व एसपी की गाड़ी को साइड न देना एक निजी बस चालक को महंगा पड़ गया। महराजगंज पुलिस चौकी के सामने बस को रोक कर चालान कर दिया गया।
डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे तहसील दिवस से बस्ती लौट रहे थे। इस दौरान हर्रैया पुलिस की गाड़ी आगे-आगे चल रही थी। वहीं लखनऊ की तरफ से बस्ती आ रहे निजी बस का चालक लगातार बज रहे हूटर व सायरन को नजरअंदाज कर साइड नहीं दे रहा था।
बस का नंबर पुलिस कंट्रोलरूम से प्रसारित होने लगा और महराजगंज चौकी इंचार्ज विनोद चतुर्वेदी ने बस खड़ी करवा दी। काफी देर तक क्षमा याचना के बाद चालक तो बच गया लेकिन बस का चालान हो गया।
0 टिप्पणियाँ