बारिश ने बढ़ाई सर्दी, कुछ स्थानों पर गिर सकते हैं ओले

बारिश ने बढ़ाई सर्दी, कुछ स्थानों पर गिर सकते हैं ओले

बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रह सकता है। कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। वहीं बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी होती रही। इससे ठंड बढ़ गई और सड़कों पर आवागमन बहुत कम हो गया। वहीं आफिस टाइम पर जरूर चौराहे और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में यह बदलाव आया है। दबाव का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है जिससे शुक्रवार को भी दिन में एक से दो बार हल्की से तेज बारिश हो सकती है। 


ठिठुरते पहुंचे बच्चे


लखनऊ में जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के बच्चों की स्कूलों में गुरुवार को छुट्टी कर दी थी। पर, कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के बच्चे सुबह 10 बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल तक गए। सर्दी के इस मौसम में बरसात होने से लोगों के छाते निकल आये। दोपहर में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। 


फसलों को नुकसान


कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक बेमौसम की इस तेज बरसात ने किसानों पर आफत ला दी है। इस बारिश से सरसों, मसूर, आलू और मटर की फसल को नुकसान पहुंचेगा। सबसे ज्यादा असर आलू की खेती पर पड़ने की सम्भावना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ