प्याज की महंगी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार उद्यान विभाग के जरिये 25 टन प्याज गोरखपुर के लिए मंगा रही है। उद्यान विभाग ने दो दिन पूर्व नैफेड के जरिये नासिक से प्याज खरीदा है। गुरुवार शाम से कोटेदारों के पास से 65 रुपये किलो के हिसाब से इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा।
कोटेदारों के जरिये मिलेगी प्याज
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से शहरी क्षेत्र में कोटेदारों के जरिये लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। पीडीएस की दुकान संचालित करने वाले प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम प्याज 65 रुपये की दर पर उपलब्ध कराएंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किलो ही प्याज मिल सकता है। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी वितरण संघ गोरखपुर को 25 टन प्याज वितरण के लिए उपलब्ध करा रहा है। राजकीय उद्यान के अधीक्षक बालजीत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये इसे शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे नैफेड की ओर से मंगाया जा रहा है। दो दिन पूर्व ट्रक प्याज लेकर नासिक से चल चुका है। वह लखनऊ व गोरखपुर के बीच में है। सुबह तक प्याज गोरखपुर पहुंच जाएगा।
शहर में राशन की 190 दुकानें
जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह का कहना है कि प्याज आने की सूचना उन्हें मिल चुकी है। सुबह उसे उद्यान विभाग से लाकर कोटेदारों को दिया जाएगा। अभी शहर में प्रति राशनकार्ड धारक को दो किग्रा देने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार देर शाम से इसका वितरण शुरू हो जाएगा।
25 टन प्याज लेकर नासिक से गोरखपुर पहुंचा ट्रक
नासिक से दो दिन पूर्व 25 टन प्याज लादकर चला ट्रक बुधवार रात गोरखपुर पहुंच गया। सुबह उद्यान विभाग ने प्याज को पूर्ति विभाग की सुपुर्दगी में दे दिया। देर शाम अथवा शुक्रवार सुबह से कोटेदारों के माध्यम से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। शुरुआत में एक व्यक्ति को दो किग्रा प्याज 65 रुपये प्रति किलो के दर से देने का निर्णय लिया गया है। एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किग्रा तक प्याज दिया जा सकता है। प्याज की महंगी कीमतों से राहत देने के लिए उद्यान विभाग ने नैफेड के जरिये 25 टन प्याज गोरखपुर के लिए मंगाया है। दो दिन पूर्व प्याज नासिक से खरीदा गया है। बुधवार रात यह ट्रक से गोरखपुर उद्यान विभाग के परिसर पहुंचा। गुरुवार सुबह राजकीय उद्यान अधीक्षक बालजीत सिंह ने इसे पूर्ति विभाग को सुपुर्द कर दिया। पूर्ति विभाग ने पूर्व में ही प्याज के आने की सूचना कोटेदारों को दे दी थी। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा शहरी क्षेत्र में कोटेदारों के जरिए लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। पीडीएस की दुकान संचालित करने वाले प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम प्याज 65 रुपये की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह का कहना है कि प्याज का ट्रक आ चुका है। कोटेदारों को इसे दिया जा रहा है। देर शाम अथवा सुबह से इसका वितरण शुरू हो जाएगा।
थोक मंडी में 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो की हुई बिक्री
नए साल ने आम आदमी की प्याज से दूरी कम करने की उम्मीद जगाई है। पहले ही दिन थोक बाजार खुलने पर प्याज के भाव में नरमी देखने को मिली। साल 2019 में मंडी के आखिरी दिन प्याज जहां 75 से 85 रुपये तक बिका था, वहीं नए साल के पहले दिन 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो बिका। नासिक से प्याज की आवक बढऩे के कारण कीमत में अंतर देखने को मिल रहा है।
साल 2019 के आखिरी कुछ महीनों में प्याज के दाम आसमान छूने लगे थे। थोक बाजार में 100 से 110 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्याज की बिक्री हुई थी। फुटकर बाजार में यह कीमत 120 से 130 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई। आलम यह हो गया था कि प्याज स्ट्रीट फूड आइटम से गायब हो गया था। थोक व्यापारी शम्स परवेज राईन के अनुसार अब नासिक से प्याज पर्याप्त मात्रा में आने लगी है। बुधवार को थोक मंडी में 60 से 70 रुपये तक बिक्री हुई है, इसका असर फुटकर मंडी पर भी पड़ेगा। आने वाले कुछ दिनों में कीमत और नीचे आने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ