कुशीनगर जनपद के जिला रोजगार सहायता अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय,कुशीनगर के तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी 2020 को प्रातः 10.00 बजे से उदित नारायण इण्टर कालेज, पड़रौना, कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेंले का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, स्काई लाइन एकेडमी आफ कम्प्यूटर प्रा0 लि0, गोरखपुर, जी04एस0 सेक्योर सैल्युशन इण्डिया प्रा0लि0, जीवन ज्योति सेवा संस्थान प्राकृतिक चिकित्सा, बीसाइट्स प्रा0 लि0, कालमी सर्विसेस गोरखपुर, श्रीराम फार्चून सैल्यूशन प्रा0 लि0, राधिक काम्प्लेक्स गोरखपुर, बाम्बे इन्टेलिजेंस सेक्योरिटी प्रा0 लि0, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, कल्यानी सोलर पावर, स्किल डेवलपमेंट काउन्सिल आॅॅफ इण्डिया (ट्रस्ट) इत्यादि कम्पनियाॅ लगभग 2788 से अधिक रिक्तिायों के साथ प्रतिभाग कर रही है। उक्त कम्पनियों द्वारा क्रमशः सेल्स मैन, कम्प्यूटर टेनी, अन आम्र्ड सेक्योरिटी गार्ड, हेल्थ एडवाइजर, मीटर रीडर, डिलेवरी एक्जीक्यटिव, डी0ओ0, टेªनर, सेक्योरिटी गार्ड, सेल्स टेªनी, जोमैटो डिलेवरी पार्टनर, सेक्योरिटी गार्ड, मल्टी टास्किंग एक्जीक्यूटिव, कैब ड्रावर जैसे विभिन्न पदों पर चयन की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। मेले में प्रतिभाग के लिय आयु सीमा 18 से 60 वर्ष एवं शैक्षित योग्यता हाई स्कूल से परास्नातक तक है।
उन्होने बताया कि रोजगार मेल में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल Sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आईडी - 2610) पर लाॅगिन करके सम्बन्धित कम्पनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। रोजगार मेल में आॅन लाइन आवेदन हेतु आवेदक को वेब पोर्टल पर पूर्व में आॅन लाइन पंजीकृत होना आवश्यक हे। वेब पोर्टल पर आॅन लाइन पंजीकरण एवं रोजगार मेले में आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी वेब पोर्टल पर उपलब्ध यूजर मैनुअल का अवलोकन कर ले। उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी कि लिय इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, दो फोटो एंव समस्त शैक्षिक योग्यता की मूल प्रति साथ मेें लाना आवश्यक है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।
0 टिप्पणियाँ