पुर्व कांग्रेस सांसद और फिल्मस्टार गोविंदा रविवार को गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. गोविंदा ने यहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान गोविंदा ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन भी किए.
सीएम योगी और गोविंदा के बीच फिल्म शूटिंग और टूरिज्म को बढ़ावा देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में 9:15 बजे सीएम की गोविंदा से मुलाकात हुई. इस मौके पर सीएम योगी ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं. यहां अपार संभावनाएं हैं.
पर्यटन की दृष्टि से रामगढ़ ताल का सुंदरीकरण किया गया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने गोविंदा को यह जानकारी दी कि आखिर कैसे कुंभ मेले को विश्वस्तरीय बनाया गया. मुख्यमंत्री ने गोविंदा को कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की.
0 टिप्पणियाँ