गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार रविकिशन की भोजपुरी फिल्म 'सबसे बड़ा चैंपियन' शुक्रवार को मुंबई और बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सांसद बनने के बाद यह भोजपुरी की उनकी पहली फिल्म है जो रिलीज हुई। इस फिल्म की नायिका कनक पांडेय हैं। फिल्म के ट्रेलर ने काफी समय से यू-ट्यूब पर धमाल मचा रखा है।
सांसद रवि किशन इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की। कहा कि 'चैंपियन' देशभक्ति से लबरेज पारिवारिक फिल्म है। इसे हर वर्ग के लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। उन्होंने लोगों से सिनेमाघरों में जाने और उनकी फिल्म देखने की अपील की। फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामे के तड़के से भरपूर है।
फिल्म में अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अदाकारा राखी सावंत भी नजर आई हैं। फिल्म में वह राजू सिंह माही के साथ ठुमके लगाती दिखीं। फिल्म को धीरज ठाकुर ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता अनिल काबरा हैं। फिल्म में संगीत मधुकर आनंद, एस कुमार और अनुज तिवारी ने दिया है। सांसद के पीआरओ पवन दुबे ने कहा कि सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
0 टिप्पणियाँ