शाहजहाँपुर: थाना रोजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रोजा थाने की चौकी लोधीपुर चौकी के इंचार्ज अनित कुमार और उनकी टीम का0 मुकेश यादव ,का0 प्रशांत तोमर का0 शुभम चौधरी मोहम्मदी रोड स्थित ओवरब्रिज के पास गुलशन पुत्र मंसूर अली पता हथोड़ा बुजुर्ग और बन्ने उर्फ़ विष्णु दयाल पुत्र हुकुमचंद पता ग्राम अट्सलिया थाना रोजा शाहजहांपुर को पैदल जाते हुए देखा शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो ग्राम चरस बरामद की है और 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किए पुलिस के अनुसार गुलशन पर लूट चोरी लगभग 15 मुक़दमे रोजा और रेलवे पुलिस के है और बन्ने पर लगभग 10 से अधिक मुकदमो में लिप्त है ये दोनों शातिर अपराधी है कोतवाली प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है और नशे के काले कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर रखी है और गश्त भी बढ़ाई है। नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। और आगे भी नशा तस्कर और अपराधियों को किसी प्रकार की छूट नही दी जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ 18/20 एनडीपीएस एक्ट 3/25, 4/25 आर्म्स एक्टके तहत मुकदमा संख्या 543 ,44, 45, 46 मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है
0 टिप्पणियाँ