रेलवे स्टेशनों को सजाने और संवारने में जुटी रेलवे अब यात्रियों को सेल्फी प्वाइंट भी कराएगी मुहैया

रेलवे स्टेशनों को सजाने और संवारने में जुटी रेलवे अब यात्रियों को सेल्फी प्वाइंट भी कराएगी मुहैया






रेलवे स्टेशनों को सजाने और संवारने में जुटी रेलवे अब यात्रियों को सेल्फी प्वाइंट भी मुहैया कराएगी। मकसद है कि ट्रेनों के देर से आने पर यात्रियों को समय बिताने में बोरियत न हो। इसी क्रम में गोरखपुर जंक्शन पर दो सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पहला सेल्फी प्वाइंट सौ फीट झंडे के पास और दूसरा कैब-वे पर बनेगा।


रेलवे स्टेशन परिसर को इस समय आकर्षक लुक दिया जा रहा है। हर गेट पर आने जाने के लिए अलग रास्ता बनाया जा रहा है। सेल्फी लेने के लिए दो प्वाइंट तैयार किए जाएंगे। इसके लिए प्राइवेट फर्म से रेलवे ने करार किया है। प्वाइंट को खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा। आकर्षक एलईडी लाइटें लगेंगी। सौ फीट झंडे के पास पुराना डीजल इंजन भी रखा गया है। यहीं एक चबूतरा बनाकर सेल्फी प्वाइंट बनेगा। कैब-वे पर वेटिंग हाल के पास जगह चिह्नित कर ली गई है।


जनरल वेटिंग हाल में बढ़ेंगी सुविधाएं
 रेलवे स्टेशन के जनरल वेटिंग हाल में यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। स्टील बेंच के साथ ही एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय भी बनेगा। प्राइवेट कंपनी वेटिंग हाल को खूबसूरत लुक देने के साथ ही दूसरे कंपनियों से शुल्क लेकर प्रचार प्रसार भी करेगी। आय का कुछ हिस्सा वह रेलवे को लाइसेंस शुल्क के रूप में देगी।


रेलवे स्टेशन को बेहतर लुक देने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा जनरल वेटिंग हाल को भी बेहतर लुक दिया जाएगा। - पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ